जयपुर: राजधानी जयपुर में निजी बस चालकों से अवैध वसूली के करीब 15 साल से चल रहे खेल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से करीब 45 हजार रुपए नकद और एक स्कॉर्पियो जब्त की है. जयपुर (पश्चिम) डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि डीएसटी प्रभारी को जयपुर में चौमूं पुलिया के पास बस चालकों से अवैध रूप से वसूली की जानकारी मिली थी. इस पर एक विशेष टीम बनाकर पुलिस ने गिरोह की गतिविधियों को स्पाई गैजेट्स में रिकॉर्ड किया गया।
उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया कि इस गिरोह के बदमाश बस संचालकों से अवैध वसूली करते हैं और राशि नहीं देने पर बस पर अपने साथियों से पत्थर फिंकवाते हैं. इस गिरोह के बदमाश शिफ्ट में काम करते और हर महीने बस चालकों से 8-10 लाख रुपए की वसूली करते हैं. इस गिरोह का खुलासा करते हुए मकराना हाल निवारू रोड पर हनुमान नगर निवासी भगवान सिंह, थोई (नीमकाथाना) निवासी श्यामवीर सिंह, नींदड़ निवासी विक्रम सैन उर्फ विक्की उर्फ बोगी और जुराठढा (सीकर) निवासी हाल जोडला पावर हाउस निवासी दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
खौफ इतना की कोई शिकायत तक नहीं करता: उन्होंने बताया कि इस गिरोह के बदमाश करीब 15 साल से लगातार वसूली कर रहे हैं. ये रुपए नहीं देने पर बस पर चौमूं पुलिया से सामोद के बीच कहीं भी पथराव करवा देते हैं. उन्होंने बताया कि बसों पर कई बार पथराव की घटनाएं होती हैं. लेकिन बदमाशों के डर के कारण कोई भी बस चालक या संचालक पुलिस तक शिकायत नहीं देता है. इस गिरोह के बदमाश शिफ्ट में काम करते हैं. इन्होंने अवैध वसूली कर वाहन खरीदे और संपत्ति भी खरीदी. जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि मौके से पुलिस ने श्यामवीर सिंह और सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके साथ विक्रम सैन और दिलीप सिंह शिफ्ट में काम करते हैं. ये वसूली की रकम भगवान सिंह चांडी और बिजेंद्र सिंह उर्फ बिजू सिंह खानपुरा (नागौर) के लिए काम करते हैं. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने विक्रम सैन और दिलीप सिंह को गिरफ्तार किया. इनके पास से वसूली की रकम और एक स्कॉर्पियो जब्त की गई है. इस गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश जारी है।
इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी
- 1. भगवान सिंह, उम्र 37 साल, निवासी गांव चांडी थाना मकराना जिला डीडवाना कुचामन। हाल निवास प्लाट न. 85 हनुमान नगर निवारू रोड लालचंदपुरा थाना करधनी जयपुर पश्चिम।
- 2. श्याम वीर सिंह, उम्र 29 साल, निवासी प्रीतमपुरी थाना थोई, नीमकाथाना जिला सीकर।
- 3. विक्रम सैन उर्फ विक्की उर्फ बोगी, उम्र 40 साल, निवासी - हनुमान नाई की दुकान के पीछे, दर्जियों का मोहल्ला, गांव नीदड़, थाना हरमाड़ा जिला जयपुर।
- 4. दिलिप सिंह, उम्र 54 साल, निवासी - गांव जुराठडा पलसाना रोड, थाना रानोली, जिला सीकर। हाल निवास प्लाट न. 73 कृष्णा कॉलोनी, कृष्णा फर्नीचर के पास जोडला पावर हाउस के पीछे हरमाड़ा, जयपुर।
- (पांचवें आरोपी बिजेंद्र सिंह उर्फ बिजु बन्ना की तलाश जारी है।)
0 Comments