Header Ads Widget

Ticker

10/recent/ticker-posts

7th Pay Commission: होली से ठीक पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा Gift! होने वाला है DA Hike, एरियर भी मिलेगा

केंद्रीय नई दिल्ली :- केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. होली से ठीक पहले उनके बढ़े हुए महंगाई भत्ते (dearness allowance) का ऐलान हो सकता है. कैबिनेट (Cabinet) से इसे मंजूरी मिल सकती है. कुल 3 फीसदी का इजाफा महंगाई भत्ते (DA Hike) में होने वाला है. महंगाई भत्ता (DA) 56 फीसदी हो जाएगा. जुलाई 2024 से महंगाई भत्ता 53 फीसदी मिल रहा है. दरअसल, दिसंबर 2024 तक AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 143.7 अंक पर रहा, जिससे DA का कुल स्कोर 55.99% पहुंच गया. इस तरह से केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) को 56 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा.

12 मार्च को मोदी केबिनेट में डीए बढ़ोतरी का ऐलान दो माह का एरियर भी मिलेगा

56% हो चुका है कन्फर्म

महंगाई भत्ते की गणना पिछले 6 महीनों (जुलाई-दिसंबर) के औसत AICPI इंडेक्स के आधार पर होती है. लेकिन, महंगाई भत्ता का 56 फीसदी तय हो चुका है. दिसंबर तक के AICPI नंबर्स के आधार पर महंगाई भत्त 55.99 फीसदी हो चुका है. ऐसी स्थिति में सरकार इसे 56 फीसदी ही मानेगी क्योंकि, 0.50 के पहले वाले को नीचे की गणना और ज्यादा वाले को ऊपर की गणना से राउंड ऑफ किया जाता है. इसलिए 56 फीसदी तय ही है. बस अब इसे कैबिनेट की मंजूरी मिलनी है. सूत्रों की मानें तो बुधवार (12 मार्च 2025) को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी जा सकती है।


56% DA का सैलरी पर क्या होगा असर?

महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी होने से कर्मचारियों की सैलरी पर इसका सीधा असर पड़ेगा. आइए इसे उदाहरण से समझते हैं.

बेसिक सैलरी (₹)अभी का DA (53%)नया DA (56%)कुल बढ़ोतरी (₹)
₹18,000₹9,540₹10,080₹540
₹31,550₹16,721.50₹17,668₹946.50
₹44,900₹23,797₹25,144₹1,347

पेंशनर्स के लिए भी DA की दर समान रहती है. इसका असर पेंशनर्स की पेंशन पर भी पड़ेगा. उनकी पेंशन में इतनी ही राशि बढ़कर आएगी. सरकार की तरफ से आधिकारिक ऐलान होली से पहले किया जा सकता है।


DA बढ़ने से क्या मिलता है फायदा?

👉महंगाई का सामना करने में राहत: DA महंगाई की भरपाई करता है.

👉सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में सुधार: इससे कर्मचारियों की खर्च करने योग्य इनकम बढ़ती है।


👉पेंशनर्स को फायदा: पेंशन पर भी DA लागू होने से वृद्धावस्था में मदद.

👉सरकारी खजाने पर बोझ: DA बढ़ोतरी का सीधा असर सरकारी खजाने पर पड़ता है.


1 जनवरी 2025 से लागू होगा DA Hike

महंगाई भत्ते के आंकड़े आने के बाद इसे 1 जनवरी 2025 से लागू किया जाएगा. इसका ऐलान मार्च में होने से पिछले दो महीने का एरियर भी मार्च की सैलरी में आने की संभावना है. 14 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा, ठीक इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते के तौर पर होली गिफ्ट मिल सकता है. 1 जुलाई 2024 से 53 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है, जो बढ़कर 56% हो जाएगा. 

Post a Comment

0 Comments

|