Header Ads Widget

Ticker

10/recent/ticker-posts

देर रात जंतर मंतर पर भारी बवाल, खाट के लिए पुलिस और पहलवानों में झड़प, विनेश ने रो-रोकर बताया पूरा हाल

नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच खाट को लेकर झड़प हो गई। पुलिस के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती (AAP Leader Somath Bharti) पहलवानों के लिए फोल्डिंग बेड लेकर आए थे। चूंकि वहां पुलिस की बैरिकेडिंग है तो खाटों को धरना स्थल से दूर रख दिया गया। उन खाटों को बैरिकेडिंग से इस पार लाने को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस इस बात पर अड़ी थी कि धरना स्थल पर खाट लाने की अनुमति नही है, वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बारिश से जमीन भीग गई है तो नीचे कीचड़ में कैसे सोया जा सकता है? इसी बात को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच मारपीट जैसा माहौल बन गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ गाली-गलौच किया और उनकी एक पुलिस वाले ने पहलवान दुष्यंत के सर पर डंडा चला दिया जिससे उनका सर फूट गया है। महिला पहलवानों ने रो-रोकर मीडिया को पूरी बात बताई और कहा कि देश में बेटियों की यही इज्जत है तो इससे अच्छा है कि उन्हें गोली ही मार दी जाए। वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया ने बेटियों की इज्जत का हवाला देकर लोगों से तुरंत दिल्ली आकर समर्थन देने की अपील की है।

यहाँ क्लिक कर पढ़े Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot: सचिन पायलट से मनमुटाव पर सीएम अशोक गहलोत बोले, 'कर्नाटक में तो...'

हंगामे की खबर सुनकर हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी जंतर-मंतर पहुंच गईं। पुलिस ने उन दोनों को धरना स्थल पर जाकर पहलवानों से मिलने से रोक दिया। जोर-जबर्दस्ती के हालात बने तो दोनों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर दावा किया कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हुड्डा और मालीवाल, दोनों ने पुलिस के साथ हुई बातचीत और जोर-जबर्दस्ती के वीडियो ट्वीट किए हैं।

हुड्डा और मालीवाल से पहले पुलिस ने आप नेता सोमनाथ भारती को भी हिरासत में ले लिया। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि पुलिस ने उन्हें मंदिर मार्ग होते हुए किसी अनजान जगह पर ले जा रही है। दूसरे ट्वीट में भारती ने कहा, 'मुझे ले जा रही गाड़ी गुरुग्राम की तरफ जा रही है। पता नहीं मुझे कहां ले जाया जा रहा है। क्या महिला पहलवानों का समर्थन करना अपराध है? और है भी तो इस तरह का कि मुझे कहां ले जाया जा रहा है, यह बताया भी नहीं जाए?'

यहाँ क्लिक कर पढ़े👉ATM से लेन-देन से लेकर GST के नियमों तक, 1 मई से होंगे ये 4 बड़े बदलाव

वहीं, दिल्ली पुलिस के उपायुक्त प्रणव तायल (DCP Pranav Tayal) ने भी इस बात की तश्दीक की कि सोमनाथ भारती को दो लोगों के साथ हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा, 'सोमनाथ भारती फोल्डिंग बेड्स लेकर आए थे। चूंकि इसकी परमिशन नहीं है, इसलिए उन्हें मना किया गया। इस पर धरना पर बैठे पहलवानों के समर्थक बैरिकेड पर आ गए और खाट लेने की कोशिश की। उसमें थोड़ा गुत्थमगुत्था हो गया। कुछ पुलिसकर्मियों और पहलवानों के समर्थकों, दोनों को चोटें आई हैं। ....सोमनाथ भारती को दो लोगों के साथ हिरासत में लिया गया है।'

झड़प के बाद मीडिया से बात करते हुए पहलवानों ने पुलिस पर घायल को अस्पताल ले जाने से रोकने का आरोप लगाया। वहीं, डीसीपी तायल का कहना है कि पहलवान ही घायल को अस्पताल ले जाने नहीं दे रहे। डीसीपी ने कहा, 'हमने प्रदर्शनकारियों की तरफ से चोटिल लोगों को अस्पताल ले जाने की पेशकश की, लेकिन वो मान नहीं रहे हैं।' मौके पर महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी नहीं होने और महिला पहलवानों के साथ पुरुष पुलिसवालों की बदसलूकी के आरोपों पर डीसीपी ने कहा कि इन शिकायतों की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने कहा, 'महिला पुलिसकर्मी हर दिन बिल्कुल जंतर-मंतर पर इन प्रदर्शनकारियों के लिए ही तैनात की जा रही हैं, आज भी मौजूद थीं। प्रदर्शनकारियों की जो भी शिकायतें हैं, उस बारे में बताएं, हम उसकी निष्पक्ष और सही जांच करवाएंगे। जिस पुलिसकर्मी पर नशे की हालत में होने का आरोप लगा है, उसका हम मेडिकल करवा रहे हैं। हम निष्पक्ष कार्रवाई करेंगे।'

Jio AirFiber 5G: लॉन्च से पहले Airtel की बढ़ी टेंशन, जानें लॉन्च डेट और कीमत

इससे पहले, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने पुलिस पर तरह-तरह के आरोप लगाए। विनेश ने कहा कि बेटियों के साथ जोर-जबर्दस्ती करने वाला आराम से सोया है और देश के लिए मेडल जीतकर लाने वाली बेटियां पुलिस के डंडे खा रही है। उनका इशारा भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की तरफ था। मौके पर मौजूद बजरंग पूनिया काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने भी पुलिस पर ज्यादती कनरे का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'बारिश हो रही है। जमीन गीला है। इसलिए सोने के लिए सकत (फोल्डिंग बेड) लेकर आए थे। उनपे गाली-गलौच करने लगे पुलिस वाले। पुलिस कह रही थी कि नीचे सोओ कीचड़ में, बेड की अनुमति नहीं है यहां पर। यही कहकर पुलिस वाले गाली-गलौच करने लग गए।' बजरंग ने देशवासियों से महिला पहलवानों के समर्थन में दिल्ली आने की अपील की।

ध्यान रहे कि भारतीय ओलंपिक संग (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने बुधवार को ही बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अन्य पहलवानों से मुलाकात की थी। महिला पहलवानों की मांग है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। वहीं, बृजभूषण का कहना है कि ये पहलवान कुश्ती संघ में अपनी मनमानी करना चाहते हैं जिस पर रोक लगाने के बाद वो झूठे आरोप मढ़ रही हैं। इस बीच मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चला गया है। सर्वोच्च न्यायालय गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई करेगा। इधर, झड़प के मामले के और तूल पकड़ने की पूरी संभावना है।

Post a Comment

0 Comments

|