Jio AirFiber 5G: रिलायंस जियो भारत में Jio AirFiber वाई-फाई सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि सवाल उठता है कि आखिर जियो एयरफाइबर है क्या? तो बता दें कि यह एक वाई-फाई सर्विस की तरह काम करता है। इसमें सिम का इस्तेमाल करके 5G सर्विस ऑफर की जाती है। लेकिन ऐसा तो मोबाइल में भी होता है। फिर इसमें अलग क्या है, तो बता दें कि यह नेटवर्क बूस्टर की तरह काम करेगा।
कैसे करेगा काम
Jio AirFiber में दो यूनिट होंगे। एक एक्सटर्नर यूनिट में सिम लगातर उसे किसी हाइट पर घर के ऊपर लगाना होगा। जबकि दूसरा यूनिट वाईफआई होगा। इस यूनिट में आपको 5G सिम लगाना होगा, फिर इस यूनिट को फाइबर के जरिए घर के दूयरी यूनिट यानी राउटर से कनेक्ट करना होगा। इससे आप हाई स्पीड 5G कनेक्टिविटी का लुत्फ उठा पाएंगे। यह डिवाइस वाई-फाई 6 के साथ आती है।
कब होगी लॉन्चिंग
Jio Airfiber का पिछले साल 45th AGM एनुअल मीटिंग में पेश किया गया था। हालांकि कंपनी अब इसे अगले कुछ माह में लॉन्च करने जा रही है। इस नई वाई-फाई कनेक्टिविटी की वजह से एयरटेल की चिंताएं बढ़ गई हैं।
क्या होगा खास
जियो बिना बिना वायर के कई इलाकों में 5G कनेक्टिविटी पहुंचाएगा। यह उन इलाकों के लिए अच्छा साबित होगा, जहां नेटवर्क की दिक्कत रहती है। साथ ही वायरलाइन ब्रॉडबैंड सर्विस मौजूद नहीं है। जियो एयरफाइबर को मोबाइल ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है कि आखिर किन वेबसाइट को आपका बच्चा ओपन कर सकता है और किसे नहीं। इमसें पैरेंटल कंट्रोल फीचर भी दिया जाएगा। साथ ही यूजर डेटा भी कंट्रोल कर पाएंगे। जियो एयरफाइबर से 1.5Gbps की 5G स्पीड मिलेगी।
कितनी होगी कीमत
Jio AirFiber की कीमत कितनी होगी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन जियो के पोर्टेबल राउटर (JioFi M2s) की कीमत 2,800 रुपये है। Jio Mesh Extender की कीमत 2,499 रुपये है। इसके JioExtender6 मेश वाई-फाई सिस्टम की कीमत 9,999 रुपये है। ऐसे में जियो एयरफाइबर को 10,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
0 Comments