जयपुर:- राजधानी जयपुर में आयोजित ईद मिलन कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि आगामी चुनावों में हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया। पायलट ने कहा कि आने वाला समय चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी कर्नाटक चुनाव में भी मुझे विश्वास है कि भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
यहाँ क्लिक कर पढ़े 👉महंगाई राहत कैम्प की आड़ में मोदी के खिलाफ बड़ी साजिश, गहलोत साहब यह क्या कर रहे हैं
उन्होंने कहा जब हम भाजपा को अलग-अलग राज्यों में हराएंगे तभी 2024 लोकसभा चुनाव में मजबूत चुनौती दे पाएंगे। एनडीए और भाजपा को हराना है जरूरी है। अलग-अलग राज्यों में जब हम भाजपा को हराएंगे, तभी हम राष्ट्रीय स्तर पर हरा पाएंगे। इसलिए सबको मिलकर काम करने की जरूरत है। यह लंबा-चौड़ा भाषण देने का समय नहीं है। इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि आज ईद मिलन समारोह के मौके पर आप सभी को मुबारकबाद। हम सब ऐसे ही प्रेम-मोहब्बत, भाईचारे से सभी त्योहारों को मिलजुल कर मनाते रहें।
0 Comments