Header Ads Widget

Ticker

10/recent/ticker-posts

‘वसुंधरा राजे ने मेरी सरकार गिरने से बचाई’- सचिन पायलट से खटपट के बीच सीएम अशोक गहलोत ने किया बड़ा दावा

जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करना बिल्कुल ना भूलें

धौलपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो अन्य नेताओं ने कांग्रेस विधायकों द्वारा वर्ष 2020 में किए गए बगावत के दौरान उनकी सरकार बचाने में मदद की थी. उन्होंने कांग्रेस के बागी विधायकों पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें भाजपा से लिए गए पैसे वापस करने चाहिए ताकि वे बिना किसी दबाव के अपना काम कर सकें..
यहां क्लिक कर यह भी पढ़ें अशोक गहलोत का बड़ा खुलासा, कहा - सचिन पायलट की बगावत के समय मिला था वसुंधरा राजे का साथ...
कांग्रेस विधायकों से पैसे वापस लौटाने को कहा’
धौलपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहलोत ने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल तथा एक अन्य भाजपा विधायक शोभरानी कुशवाहा के समर्थन के कारण उनकी सरकार बच सकी. उन्होंने दावा किया, ‘जो संकट आया हमारे ऊपर… केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, धर्मेन्द्र प्रधान, गजेन्द्र शेखावत इन सबने मिलकर षडयंत्र किया.. पैसे बांट दिये राजस्थान के अंदर भी… पैसे वापस ले नहीं ले रहे हैं वो लोग… मुझे चिंता लगी हुई है… पैसा क्यों नहीं ले रहे हैं वो… वापस क्यों नहीं मांग रहे है इनसे (विधायको से) पैसा.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने यहां तक कह दिया हमारे विधायकों को जिससे पैसा लिया है मान लो 10 करोड़ लिया है… 20 करोड़ लिया है जो भी लिया है… और आपने कुछ खर्च कर दिया हो… वो खर्च किया हुआ हिस्सा मैं दे दूंगा… कांग्रेस (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) से दिलवा दूंगा.

SBI Credit Card Rules: एसबीआई ने बदल दिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम, आप इस्तेमाल करते हैं तो जरूर जानिए
जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करना बिल्कुल ना भूलें

गौरतलब है कि गहलोत के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और 18 अन्य कांग्रेस विधायकों ने जुलाई 2020 में उनके नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी. पार्टी आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद महीने भर का संकट समाप्त हो गया था. इसके बाद पायलट को उपमुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया था.

अशोक गहलोत ने विधायकों से अमित शाह को पूरा पैसा वापस लौटाने को कहा. उन्होंने कहा,‘..उनका (अमित शाह का) पैसा मत रखो.. उनका पैसा रखोगे.. हमेशा अमित शाह आप पर दबाव बना कर रखेंगे.’ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘वो गृहमंत्री भी हैं.. वो धमकाएंगे, डराएंगे.. जैसे वो गुजरात में करते हैं…..महाराष्ट्र में धमका कर शिवसेना के दो टुकडे कर दिए.. 25 विधायकों को ले गए.. बहुत खतरनाक खेल खेलते हैं अमित शाह.’ उन्होंने कहा ‘मैंने विधायकों को कहा है.. तुमने गलती कर दी कोई बात नहीं… चलो माफ किए.. तुमने खर्च कर दिया….दो करोड़, मुझे बता दीजिये वो मै खाना पूर्ति कर दूंगा.’

Post a Comment

0 Comments

|