वेद प्रकाश सोलंकी |
38 लाख रुपये में बिकी थी जमीन
पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार शहर के खातीपुरा निवासी कौशल्या देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कौशल्या देवी ने कहा है कि भूरटियां कला गांव में उनकी जमीन थी। जुलाई,2019 में मीनावाला गृह निर्माण सहकारी समिति के व्यवस्थापक जितेश अग्रवाल को 38 लाख रुपये में यह जमीन बेच दी थी, लेकिन पंजीयन विभाग में इसकी रजिस्ट्री नहीं हो सकी थी।
कौशल्या ने आरोप लगाया कि समिति के पक्ष में रजिस्ट्री कराने के बहाने उसे और उसके पति रमेश चंद्र को सोलंकी ने अपने दो निकट के लोगों के माध्यम से खुद के सरकारी आवास पर बुलाया। वहां पहुंचने पर समिति के पक्ष में रजिस्ट्री करवाने के स्थान पर धोखे से सोलंकी के पक्ष में बेचान पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिए।
सोलंकी ने इसके पैसे भी नहीं दिए। कौशल्या ने आरोप लगाया कि सोलंकी एवं अन्य लोगों ने सोची समझी चाल से तहत धोखे से जमीन को खुद के नाम पर करवा लिया है। इस मामले में सोलंकी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
0 Comments