Header Ads Widget

Ticker

10/recent/ticker-posts

सीकर जिले की सलोनी मीणा ने जीता सोना, ताइक्वांडों में लहराया कामयाबी का झंडा

जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करना बिल्कुल ना भूलें

 Sikar: सीकर के नीमकाथाना इलाके के ग्राम पंचायत नयाबास की रहने वाली सलोनी मीणा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो में लगातार तीसरी बार स्वर्ण पदक जीतने पर नीमकाथाना पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया. डीजे की धुन पर नीमकाथाना,खेतडी मोड,मीणा धर्मशाला में शहर के मुख्य बाजार होते हुए नयाबास तक सलोनी का स्वागत जुलूस निकाला गया।

नयाबास में स्वागत समारोह आयोजित किया गया जहां ग्रामीणों द्वारा सलोनी मीणा का साफा माला पहनाकर स्वागत किया.समारोह में सलोनी मीणा ने कहा कि आज के युग में बेटियां कहीं भी बेटों से कम नहीं है.


सिर्फ माता-पिता का विश्वास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेल के दौरान मुझे कई परिस्थितियों से गुजरना पड़ा, मैंने खेल नहीं छोड़ा. आगामी समय में ओलंपिक खेलूंगी और इस क्षेत्र का नाम दुनिया में रोशन करूंगी. आदिवासी मीणा सेना के प्रदेश प्रमुख सुरेश किशोरपुरा ने बताया कि सलोनी पदक लाने के बाद प्रथम बार आगमन पर राजधानी जयपुर के जवाहर सर्किल द्वार से सलोनी राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर राजस्थान पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) किशन सहाय मीणा ने रवाना किया.

 इसके बाद विधानसभा के सामने, चोमू, सामोद, राडावास, अमरसर, अजीतगढ,़ गढटकनेत, बामल्डा जोहडा स्टेण्ड़, झाड़ली, थोई, कांवट, चला, झडाया, भूदोली मोड़ तक बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने जगह-जगह गाजे-बाजे से स्वागत किया.


गांव के सम्मान समारोह में उनके गणमान्य लोगों ने उन्हें पुरस्कार स्वरूप नगद राशि भेंट की. इस दौरान पूर्व आईएएस अधिकारी के.एल. मीणा, आदिवासी मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश किशोरपुरा, आदिवासी मीणा सेवा संघ नीमकाथाना अध्यक्ष व रिटायर्ड बैंक मैनेजर पूरणमल मीणा, रिटायर्ड एयर इंडिया के अधिकारी गिरधारी लाल मीणा,


युवा नेता राजेश भाईडा, विधि कॉलेज जयपुर के अध्यक्ष हिमांशु जेफ, श्रवन प्रधान, दिल्ली पुलिस पूर्व एसीपी रामअवतार, एडवोकेट एपीपी मोहनलाल, रेलवे अधिकारी सुरज्ञान, पार्षद प्रेमचंद शहीद अनेक लोग मौजूद रहे.

 अपने आसपास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए हमें ईमेल करें gemployeestimes@gmail. com

Post a Comment

0 Comments

|