जुगलपुरा:- शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जुगलपुरा क्षेत्र के सभी वॉलिंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार को गांव गढ़ी खानपुर के राउप्रावि में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम दक्ष प्रशिक्षक गजेंद्र टेलर ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने ने बताया कि प्रदेश में शैक्षणिक गतिविधियों में नवाचारों को प्राथमिकता से लागू किया जा रहा है। साथ ही विद्यालय स्तर पर वॉलिंटियर्स का चयन कर उन्हें निर्धारित मॉड्यूल से प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि प्रशिक्षित वॉलिंटियर्स बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान दे सके। उन्होंने ने बताया कि कोरोना ने चुनौतियों से लडऩे व आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने बच्चों के शैक्षणिक, मानसिक व मनोवैज्ञानिक विकास को मजबूत करने, सकारात्मक सहयोग करने की बात कही। उन्होंने विद्यालय से वॉलिंटियर्स को जोडऩे की पहल करने के बारे में बताया ।
प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार सैनी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान वॉलिंटियर्स को प्रोत्साहित करने के लिए सुझाव दिया गया इस दौरान सीताराम मीणा पवन कुमार वर्मा अशोक कुमार धानका सहित अन्य वॉलिंटियर उपस्थित रहे
0 Comments