Header Ads Widget

Ticker

10/recent/ticker-posts

जल्द एक और खुशखबरी,18 महीने का DA Arrear, एकमुश्त होगा 11 फीसदी का भुगतान, जानें कब आएगा पैसा?

दिल्ली :- केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब बढ़ चुका है. 4 फीसदी के इजाफे के साथ उनका महंगाई भत्ता अब 38 फीसदी होगा. अब उम्मीद की जा रही है कि 18 महीने के महंगाई भत्ते का बकाया भी मिल सकता है. साल 2020 में रोके गए डीए एरियर पर सरकार की तरफ से अभी कोई ठोस जवाब नहीं मिला है. कर्मचारी यूनियन और नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम ये कहती है कि उनकी डिमांड पूरी की जानी चाहिए. वहीं, राज्य कर्मचारियों की यूनियन और पेंशनर्स भी आंदोलन तक की धमकी दे चुकी हैं. लेकिन, इसका हल नहीं निकला है. पिछले महीने जेसीएम ने कैबिनेट सेक्रेटरी को पत्र लिखकर एक बार फिर इस मुद्दे पर चर्चा करने की अपील की है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट की एक टिप्पणी का हवाला दिया गया है कि कर्मचारियों की ड्यूटी का पैसा रोका नहीं जा सकता.

नवंबर की मीटिंग में निकल सकता है हल

केंद्रीय कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक महंगाई भत्ता रोका गया था. हालांकि, जुलाई 2021 से इसे एक साथ बढ़ा दिया गया. लेकिन, रोकी गई अवधि का पैसा उन्हें नहीं मिला. अब कर्मचारी लंबे समय से उन 18 महीने के डीए एरियर (DA Arrear) की डिमांड कर रहे हैं. DA का ऐलान होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की यूनियन लगातार एरियर की डिमांड कर रहे हैं. पेंशनर्स भी DR के बकाया को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से अपील कर चुके हैं. डेढ़ साल के एरियर (18 Months DA Arrear) को लेकर सरकार से बातचीत की कोशिश हो रही है. जेसीएम सचिव ने कहा है कि सरकार चाहे तो नेगोशिएटेड सेटलमेंट कर सकती है. इसको लेकर नवंबर में कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ मीटिंग हो सकती है. हालांकि, इसका कन्फर्मेशन अभी तक सरकार की तरफ से नहीं मिला है.

DA Arrear आया तो कितना पैसा मिलेगा?

अगर केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने के DA का बकाया मिलता है तो काफी बड़ा फायदा होगा. नेशनल काउंसिल ऑफ JCM (स्टाफ साइड) के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बकाया है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए बकाया है.

पे-ग्रेड के हिसाब से कितना बनेगा पैसा?

केंद्रीय कर्मचारी (Kendriye Karmchari) जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपए (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपए [{18000 का 4 फीसदी} X 6] मिलेगा. वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपए मिलेंगे. मिनिमम ग्रेड पे (Pay grade for CG employees) पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपए [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा. वहीं, [{56,9003 रुपए का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपए मिलेगा. वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA का बकाया 4,320 [{ 18,000 रुपए का 4 फीसदी}x6] होगा. वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपए होगा.

4320+3240+4320 रुपए होगा डीए बकाया

मतलब अगर केंद्रीय कर्मचारियों के पे-मैट्रिक्स के हिसाब से न्यूनतम वेतन 18000 रुपए है, उसे DA Arrear के रूप में 11,880 रुपए मिलेंगे. इसमें जनवरी 2020 के 4320 रुपए + जून 2020 के 3240 रुपए + जनवरी 2021 के 4320 रुपए शामिल होंगे.

Post a Comment

0 Comments

|