Header Ads Widget

Ticker

10/recent/ticker-posts

तस्वीरें देखकर बोलेंगे OMG! भारत में यहां मौजूद है दुनिया का सबसे विशाल बरगद का पेड़


कोलकाता:- देश और विदेश में हर बड़ी और छोटी चीज के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड होता है आप लोगों ने अलग-अलग क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए देखा होगा परंतु क्या आपको पता है कि भारत में एक ऐसी जगह है जहां बरगद का विशाल पेड़ है और यह दुनिया में सबसे अनोखा है जी हां आप सही पढ़ रहे हैं इस पेड़ ने अपनी उम्र के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है यह पेड़ बरगद का है जिसे दुनिया का सबसे विशालतम बरगद का पेड़ कहा गया है इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है इसे द ग्रेट बनयान ट्री के नाम से भी पुकारा जाता है यह विशालतम पेड़ 250 साल से भी ज्यादा पुराना है।


बरगद का यह विशाल पेड़ पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आचार्य जगदीश चंद्र बोस बॉटनिकल गार्डन में है इसके बारे में ऐसा बताया जाता है कि इस पेड़ को साल 1787 में यहां लगाया गया था तब इसकी उम्र महज 20 साल थी वह ग्रेट बनयान ट्री की इतनी शाखाएं और जड़े हैं कि इसने पूरा बगीचा ही घेर लिया है इस पेड़ को देखकर यह लगता है कि यह पूरे बॉटनिकल गार्डन में केवल एक ही पेड़ है।


यह पेड़ इतना विशालतम है कि यह किसी जंगल की तरह दिखाई पड़ता है इसकी ऊंचाई करीब 24 मीटर है जबकि यह पेड़ 14500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है इसकी 3000 से ज्यादा जटाएं हैं जो अब जड़ों का रूप ले चुकी है इसी वजह से इसे विशालकाय बरगद के पेड़ को वाकिंग ट्री भी कहते हैं।


आपको यह जानकर यकीन होगा कि इस विशाल बरगद के पेड़ पर है पक्षियों के 80 से ज्यादा प्रजातियां निवास करती है यह पेड़ देखने में जितना विशालतम है उतना ही मजबूत भी है इस बात का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि साल अट्ठारह सौ चौरासी और 1985 में आए भयंकर चक्रवाती तूफानों में भी इस पेड़ का कोई नुकसान नहीं हुआ हालांकि पेड़ की कुछ शाखाओं में फफूंद लग गई है जिसके बाद उन शाखाओं को काटना पड़ा था।


यह विशाल बरगद का पेड़ सालों से दुनियाभर में प्रसिद्ध है इस के सम्मान में भारत सरकार ने 1987 में एक डाक टिकट भी जारी किया था इस पेड़ को बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया का प्रतीक चिन्ह भी माना जाता है, इस विशालकाय बरगद के पेड़ की देखने के लिए एक टीम का बाकायदा गठन किया गया है इस टीम में 13 लोग काम करते हैं इन्हें 13 लोगों में बॉटनिस्ट से लेकर माली शामिल है जो हर वक्त एक पेड़ की देखभाल करते हैं इसके साथ ही समय-समय पर इस पेड़ की जांच भी करवाई जाती है आशा है इसे विशालकाय पेड़ के बारे में जानकर आपको बड़ा आश्चर्य हुआ होगा जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें।
जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करना बिल्कुल ना भूलें

Post a Comment

0 Comments

|