Header Ads Widget

Ticker

10/recent/ticker-posts

Video पाकिस्तान के मंत्री को उठानी पड़ी शर्मिंदगी होटल में एक परिवार ने चोर चोर कह कर पुकारा


लाहौर, न्यूज़ एजेंसी :- अक्सर यह देखा जाता है कि पाकिस्तान के राजनीतिज्ञ दुनिया भर में उपहास का कारण बनते हैं पाकिस्तान के योजना मंत्री एहसान इकबाल से एक परिवार के उलझने की खबर सामने आई है परिवार ने पाकिस्तान के मंत्री को सरेआम होटल में चोर चोर कह कर पुकारा हालांकि मंत्री से परिवार के बहस का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है दरअसल अहसान एक होटल में खाना गए थे जहां मंत्री और परिवार के खाना खाने के बीच एक जोरदार बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है समा टीवी के मुताबिक एहसान इस्लामाबाद लाहौर हाईवे पर स्थित एक होटल में गए थे जहां एक परिवार उनसे उलझ गया परिवार के पांच सदस्यों ने मंत्री और उसके परिवार को चोर चोर कहकर पुकारा।

एहसान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीट में कहा है कि परिवार खुद को कुलीन वर्ग बता रहा था मगर उनकी हरकतें को देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि वह असभ्य लोग थे, उल्लेखनीय है कि इमरान खान ने वर्तमान शहबाज शरीफ के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है उनका कहना था कि वर्तमान सरकार एक ऐसी सरकार है जो विदेशी साजिशों की मदद से सत्ता हथियाने पर तुली हुई है।
पाकिस्तान के मंत्री ने बयां किया अपना दर्द

इस बारे में पाकिस्तान के मंत्री एहसान इकबाल ने एक ट्वीट में कहा कि वे एक डिबेट लगे हुए हैं और सभ्य प्रतिक्रिया देने के बजाय परिवार ने उन्हें काफी परेशान करना शुरू कर दिया था पाकिस्तान के समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार परिवार के बच्चों सहित तीन से पांच सदस्यों ने इकबाल को देखते हुए चोर चोर का नारा लगाना शुरू कर दिया वीडियो में इकबाल को परिवार के सबसे बड़े सदस्य एक महिला सहित परिवार की ओर से इशारा करते हुए और कुछ कहते हुए देखा जा सकता है यह जानकारी समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा दी गई है।

पीटीआई ने भी किया वीडियो को ट्वीट

वायरल वीडियो को मूल रूप से पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के झेलम जिला महासचिव फ़राज चौधरी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया था उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि अदालतें एहसान इकबाल जैसे लोगों को हिसाब देगी जनता उन्हें हर शहर के चौक पर हिसाब देगी।

इससे पहले भी मदीना में चोर चोर के नारे लगे थे
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 28 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके शिष्टमंडल के सदस्य जैसे ही मदीना में हजरत के मस्जिद पहुंचे इमरान समर्थक माने जा रहे कुछ तीर्थ यात्रियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें चोर और देश का गद्दार कहकर जोर जोर से पुकारने लगे इस मामले में मदीना पुलिस ने पांच पाकिस्तानी यात्रियों को तत्काल गिरफ्तार करने का दावा भी किया था इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ ही अन्य 150 लोगों के खिलाफ भी आरोप दायर कर मुकदमा दर्ज किया गया था इनमें इमरान सरकार में मंत्री रहे कुछ सदस्य भी शामिल थे इस मामले में इमरान खान के खिलाफ हुई ईश्वर निंदा का केस दर्ज किया गया है हालांकि इस मामले में इमरान खान ने मिलीभगत से इनकार नहीं किया था।
जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करना बिल्कुल ना भूलें

Post a Comment

0 Comments

|