Header Ads Widget

Ticker

10/recent/ticker-posts

Rajasthan news आग से बच्चे को बाहर लेकर आने वाले कॉन्स्टेबल के लिए राजस्थान सरकार ने किया बड़ा ऐलान

विशेष खबर

करौली:- अक्सर फिल्मों में देखा होगा शहर दंगों में जल रहा होता है और फिल्म का हीरो अपनी जान पर खेलकर बच्चे को बचा लेता है जब हमें फिल्म देख रहे होते हैं तो कहते हैं देखो हीरो आ गया लोगों को बचाने के लिए, फिल्मों की तरह ही वास्तविक जिंदगी में एक ऐसा ही हीरो बीते शनिवार राजस्थान के करौली में देखने को मिला इसमें आग की लपटों से घिरे हुए लोगों की जान बचाई।

कांस्टेबल नेत्रेश शर्मा साभार "आज तक"
तस्वीर कॉन्स्टेबल नेत्रेश शर्मा साभार आज तक

दरअसल हम बात कर रहे हैं राजस्थान के करौली जिले की जहां बीते शनिवार 3 अप्रैल 2022 को हिंसा उपद्रव और आगजनी में पूरा शहर जल रहा था उस दौरान राजस्थान पुलिस के एक कांस्टेबल फिल्मी हीरो की तरह आग की लपटों में फंसे लोगों को बचा रहा था आगजनी की लपटों के बीच एक मासूम को सीने से लगाए उसी राजस्थान पुलिस के कॉन्स्टेबल की तस्वीरें वायरल हो गई हर कोई कॉन्स्टेबल की तारीफों के पुल बांध रहा था।

इस कांस्टेबल का नाम था नेत्रेश शर्मा जिनकी आयु 31 साल है नेत्रेश शर्मा करौली में हुई हिंसा झड़पों के दौरान आग से गिरे हुए एक मासूम समेत 6 लोगों की जान बचाई उनकी इस बहादुरी के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कॉन्स्टेबल नितेश शर्मा से फोन पर बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दी नेत्रेश शर्मा से फोन पर बातचीत में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा जिस तरह से आपने अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया है वह प्रशंसा योग्य है और आपने बहुत साहस दिखाया है इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं

इसके कुछ समय बाद राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने नेत्रेश शर्मा को पदोन्नति देते हुए हेड कांस्टेबल पोस्ट देने का फैसला किया साल 2013 में नेत्रेश शर्मा की नियुक्ति कांस्टेबल की पोस्ट पर हुई थी वह करौली शहर की चौकी में तैनात हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

देश के जाने-माने मीडिया आज तक से जुड़े गोपाल लाल माली के मुताबिक राजस्थान के करौली में हिंदू परंपरा के तहत नया वर्ष यानी नव संवत्सर यानी हिंदू कैलेंडर के अनुसार नए साल पर एक बाइक रैली निकाली गई थी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस रैली के दौरान दो गुट आमने-सामने हो गए पत्थरबाजी के बाद हिंसा फैल गई और दोनों गुटों में तोड़फोड़ मारपीट और आगजनी की घटना हुई दुकानों के साथ है मकानों को भी आग के हवाले कर दिया गया इस आगजनी में एक मासूम समेत तीन महिलाएं घर में आग की लपटों के बीच फंसी हुई थी और मदद की गुहार कर रही थी तभी इन पर करौली शहर चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल नेत्रेश शर्मा की नजर पड़ी जलती हुई दुकानों के बीच नेत्रेश शर्मा ने मासूम महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित निकाला आईपीएस ऑफिसर सुकृति माधव ने भी ट्विटर पर कांस्टेबल की तस्वीरें शेयर की है।

7 अप्रैल 2022 तक रहेगा कर्फ्यू

वही आपको बता दें कि 7 अप्रैल तक के करौली जिले में कर्फ्यू रहेगा हिंसा प्रभावित राजस्थान के करौली में कानून व्यवस्था को देखते हुए 7 अप्रैल तक के कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है हालांकि 10वीं और 12वीं के एग्जाम के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है विद्यार्थी अपना प्रवेश कार्ड दिखाकर एग्जामिनेशन हॉल तक पहुंच सकते हैं लोगों को जरूरी खरीदारी के लिए 2 घंटे की मोहलत दी जाएगी

जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करना बिल्कुल ना भूलें

Post a Comment

0 Comments

|