Header Ads Widget

Ticker

10/recent/ticker-posts

Rajasthan News अशोक गहलोत की डिनर पार्टी से भूखे लौटे कांग्रेसी विधायक मदन प्रजापत जाने क्या है पूरा मामला

कांग्रेसी विधायक मदन प्रजापत एक बार फिर से चर्चा में हैं जीवन भर नंगे पांव रहने का संकल्प लेने वाले कांग्रेसी विधायक मदन प्रजापत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की डिनर पार्टी से बिना खाए लौट आए।

जयपुर:- कांग्रेस शासित राजस्थान में नए जिले बनाने की मांग तेज होती जा रही है सीएम अशोक गहलोत ने नए जिले बनाने से पहले एक कमेटी का गठन किया था कमेटी की रिपोर्ट के बाद तय होगा कि कहां-कहां जिले बनाने चाहिए लेकिन अपनी मांग पूरी न होने पर जीवन भर नंगे पांव रहने की प्रतिज्ञा लेने वाले कांग्रेसी विधायक मदन प्रजापत एक बार फिर से चर्चा में हैं नया मामला अशोक गहलोत के निवास पर रात्रि भोज कार्यक्रम से जुड़ा हुआ है

अशोक गहलोत के डिनर कार्यक्रम से बिना खाए लौट आए थे कांग्रेसी विधायक प्रजापत

राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा से एमएलए मदन प्रजापत विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद अशोक गहलोत की तरफ से दिए गए रात्रिभोज में शामिल तो हुए लेकिन वहां से बिना खाए भूखे ही लौट आए नया जिला बनाने की मांग नहीं मानने पर पचपदरा एमएलए मदन प्रजापत अशोक गहलोत से दूरी बनाने में लगे हुए हैं उल्लेखनीय है कि विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद अशोक गहलोत की तरफ से विपक्षी सदस्यों को रात्रि भोज देने की परंपरा चली आ रही है सीएम अशोक गहलोत के रात्रि भोज में बिना खाए लौटने पर मदन प्रजापत ने कहा कि मांग पूरी ना होने पर विधानसभा में चप्पल ना पहनने और जीवन भर नंगे पांव रहने का उन्होंने प्रण लिया है विधायक प्रजापत ने बताया कि जब सीएम अशोक गहलोत के रात्रि भोज कार्यक्रम में पहुंचे तो उनके साथी विधायकों ने कहा कि आज अशोक गहलोत आपको चप्पल पहनाई देंगे।

अपनी मांग नहीं मानने पर जीवन भर नंगे पांव रहने का लिया संकल्प

विधायक प्रजापत को लगा कि अशोक गहलोत और साथी विधायकों की जिद के आगे कहीं उनका सपना टूट जाए और ऐसा ही हुआ तो क्षेत्र की जनता को क्या मुंह दिखा पाएंगे ऐसे में उन्होंने ना तो अशोक गहलोत के रात्रि भोज कार्यक्रम में खाना खाया और ना ही उनसे मुलाकात की उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले मदन प्रजापत ने एक अनूठा प्रण लिया था विधान सभा में बोलते हुए विधायक ने कहा था कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे जीवन भर नंगे पैर रहेंगे कभी जूते नहीं पहनेंगे जीवन भर नंगे पैर रहने की बात करने वाले विधायक की मांग बाड़मेर के बालोतरा को जिला बनाने की है विधानसभा में बोलते हुए विधायक ने कहा कि 40 साल से अधिक का समय हो गया है और उनका अब सब्र टूट गया है अब और सब्र नहीं होता बाड़मेर के बालोतरा को जिला बनाने के लिए कोई पद नहीं चाहिए और ना ही कोई अन्य बड़ी मांग उनकी सबसे बड़ी मांग है बालोतरा को जिला बनाने की राजस्थान सरकार के पूर्व आईएएस राम भूलाया की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था कमेटी 6 महीने में राजस्थान सरकार को नए जिले के गठन की रिपोर्ट सौंपने वाली है राजस्थान में 50 जिला बनाने की मांग उठ रही है बीते 13 वर्षों से प्रदेश में कोई नया जिला नहीं बन पाया है 26 जनवरी 2008 को राजस्थान में आखिरी बार प्रतापगढ़ को जिला बनाया गया था संकल्प विधानसभा सत्र में राजस्व मंत्री और कई अन्य साथियों ने विधायक मदन प्रजापत से जूते पहने की समझाइश की थी विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी मदन प्रजापत को जूते बनाने की अपील की थी जोशी ने कहा कि सरकार ने जिले को गठित करने के लिए कमेटी बना दी है ऐसे में कमिटी की रिपोर्ट आने तक रखते हुए जूते चाहिए अपनी मांग पर अडिग हैं और बिना जूते पहन के घूम रहे हैं जब तक उनकी मांग मानी जाएगी तब तक इसी को निभाएंगे 

सीकर जिले से भी नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग जोरों से उठ रही है विधायक सुरेश मोदी द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि नीमकाथाना को जिला बनाया जाए


जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करना बिल्कुल ना भूलें

Post a Comment

0 Comments

|