नई दिल्ली :- कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए एक बार फिर सरकार चिंतित दिखाई दे रही है सरकार द्वारा लोगों को सावधानियां बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
याद रहे 23 मार्च 2020 का वह दिन जब पूरे भारत में लोक डाउन की घोषणा कर दी गई थी देखते देखते पूरा भारत घरों में कैद हो गया था उसके 2 साल बाद कहीं जाकर हालात सामान्य हुए थे अभी इसी महीने दिल्ली एनसीआर में बच्चों के स्कूल खुले 2 साल के बाद स्कूल जाने को लेकर भी बच्चों की सूरत पर मुस्कान थी मगर इस खुशी में अब फिर कोरोना का साया दिखाई दे रहा है दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों में बच्चों और स्कूल स्टाफ में कोरोना पॉजिटिव होने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है ताजा मामला वसुंधरा के जयपुरिया स्कूल का है नोएडा में पिछले 2 दिनों में 54 नए मामले सामने आए हैं।
स्कूल जाने से पहले इन बातों का रखें ख्याल।
🔶 नाक और मुंह ठीक से ढकने वाले मास्क लगाकर बच्चों को स्कूल भेजें।
🔶बैग में अतिरिक्त मास्क सेनीटाइजर वेट टिशु जरूर रखें।
🔶लंच बॉक्स दे और कैंटीन या दूसरे का खाना खाने से बच्चों को मना करें।
🔶किताबे पेंसिल रबर स्केल आदि किसी के साथ शेयर ना करें।
🔶लिखते पढ़ते समय पेन या पेंसिल को मुंह में ना डालें।
🔶कोशिश करें कि सार्वजनिक साधन की जगह अपने स्वयं के वाहन से बच्चों को स्कूल छोड़ने का प्रयास करें।
🔶बस के अंदर कुछ भी खाने पीने से बच्चों को मना करें।
🔶मास्क गीला होने पर तुरंत बदले इसके बारे में बच्चों को बताएं।
🔶हंसते या खाँसते समय मुंह और नाक को टिश रुमाल या कोहनी से अवश्य ढके।
🔶तबीयत खराब हो तो किसी भी हालत में बच्चे को विद्यालय में भेजें।
🔶बच्चे को बताया जाए कि सभी से 2 गज की दूरी बनाकर रखें दोस्तों के साथ खेलने न जाएं।
🔶स्कूल से आने के बाद बच्चों की कपड़े पानी की बोतल लंच बॉक्स आदि को तुरंत दिलवा दें।
🔶अगर घर में मरीज गर्भवती या बुजुर्ग है तो उनके पास बच्चों को जाने से रोके।
स्वास्थ्य विभाग का क्या है कहना।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल श्रीराम मिलेनियम स्कूल जेबीएम ग्लोबल स्कूल के 3 स्टूडेंट समेत अन्य स्कूलों की कुल 8 विद्यार्थी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए दिल्ली पब्लिक स्कूल और जेबीएम ग्लोबल स्कूल के दोनों बच्चे 10 अप्रैल को कोविड- अस्पताल में भर्ती हुए थे स्थिति बेहतर होने पर दोनों बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया हालांकि बच्चे अभी कोविड-19 है और होम आइसोलेशन में रखें जा रहे हैं 1 दिन पहले सेक्टर 48 स्थिति खेतानी स्कूल के 3 अध्यापक और 13 कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए इससे पहले इंदिरापुरम के 2 स्कूलों के 5 बच्चे संक्रमित मिले इन सब के बीच में स्कूलों में लापरवाही के मामले भी सामने आ रहे हैं संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए प्राइवेट स्कूलों में बसों में क्षमता से ज्यादा बच्चों को बैठाने पर पेरेंट्स ने हंगामा कर दिया है।
0 Comments