बीकानेर :- आठवीं बोर्ड परीक्षा में इस बार बदलाव किए गए हैं पहले जहां छात्रों को उत्तर लिखने के लिए उत्तर पुस्तिका मिलती थी अबकी बार छात्रों को बुकलेट मिलेगी जिसमें पहले से प्रश्न लिखे होंगे उनके नीचे छात्रों को उत्तर लिखने होंगे अबकी बार छात्रों को अलग से उत्तर पुस्तिका नहीं मिलेगी राजस्थान में 12 लाख से ज्यादा छात्र और छात्राओं दवारा आठवीं बोर्ड परीक्षा में भाग लिया जाना है इन छात्रों को 12 अप्रैल को स्कूल से एडमिशन कार्ड मिलने प्रारंभ हो जाएंगे जबकि विद्यालय को 10 अप्रैल तक एडमिशन कार्ड में किसी भी तरह का संशोधन करने का समय दिया जाएगा आठवीं बोर्ड परीक्षा 16 अप्रैल से राज्य भर में शुरू होने जा रही है इस बार छात्रों को एक बुकलेट दी जाएगी इस बुकलेट में छात्रों को निर्धारित पेज पर ही उत्तर लिखना होगा अलग से उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी।
10 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म संशोधन हो सकेंगे
प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा के नाम से होने वाले इस परीक्षा का संचालन इस बार बीकानेर के शिक्षा विभाग पंजीयक कार्यालय द्वारा किया जाएगा जो हर जिले में स्थित डाइट के माध्यम से इसका संचालन करेगी परीक्षा से पूर्व एग्जाम फॉर्म में किसी भी तरह की त्रुटि को सुधारने के लिए विभाग ने अवसर प्रदान किया है सभी सरकारी व निजी स्कूल 10 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म खोलकर उसमें संशोधन कर सकते हैं।
रविवार को अवकाश के दिन शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में बताया गया है कि आठवीं बोर्ड में स्टूडेंट को एक बुकलेट दी जाएगी इस बुकलेट में हिंदी में अंग्रेजी में प्रश्न छपे होंगे दोनों माध्यम के स्टूडेंट को वहीं पर अपना उत्तर लिखना होगा प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका अलग-अलग नहीं दिए जाएंगे जहां पहले छात्रों को उत्तर पुस्तिका दी जाती थी इस बार बुकलेट दी जाएगी जिसमें पहले से प्रश्न छपे होंगे इस संबंध में परीक्षा कक्ष में संबंधित अध्यापक द्वारा छात्र-छात्राओं को जानकारी भी दी जाएगी।
20 अप्रैल 2022 तक सत्रांक अपलोड करने होंगे
शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालय को निर्देश जारी किए हैं कि 20 अप्रैल तक अपने सभी छात्रों के इंटरनल मार्क्स कर दें यह इंटरनल मार्क्स बाद में फाइनल मार्कशीट में जोड़े जाएंगे इंटरनल मार्क्स बच्चों की इस साल की अब तक की परफॉर्मेंस के आधार पर दिए जाएंगे
0 Comments