राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी सफलता
स्पेशल न्यूज़ :-राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी यानी जयपुर से 50 दिनों से लापता दो सगी बहनों को पुलिस ने खोज निकाला है पुलिस ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दोनों बहनों को बरामद किया है राजस्थान पुलिस के अनुसार पिछले डेढ़ महीने से दोनों बहने लखनऊ में डोर टू डोर मार्केटिंग कर रही थी जयपुर में वकीलों के प्रदर्शन के बाद राजस्थान पुलिस ने दोनों बच्चों की तलाश करने में जुटी हुई थी इसके लिए करीब 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी लड़कियों को खोजने के लिए इधर उधर से छानबीन कर रहे थे पुलिस के अनुसार दोनों बच्चियां महेश नगर थाना इलाके से 3 फरवरी 2022 को लापता हो गई थी।
लखनऊ में घर घर बेच रही थी सामान
राजस्थान पुलिस ने बच्चियों को खोजने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया था जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव इस मामले की रोज मॉनिटरिंग कर रहे थे दोनों लड़कियों के मिल जाने के बाद राजस्थान पुलिस ने राहत की सांस ली है पुलिस ने दोनों बालिकाओं को जयपुर ला रही है दोनों बहने लखनऊ में घर घर घर जाकर सामान बेच रही थी उनकी चारबाग मीनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद हो गई हालांकि दोनों बहनों ने खुद ही इच्छा से घर छोड़कर जाने की बात कही है।
सूचना देने पर पुलिस ने रखा था 10000 का इनाम
राजस्थान पुलिस ने दोनों लड़कियों को बरामद कराने की सही सूचना देने पर लगभग ₹10000 का इनाम भी रखा था मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी एमएल लाठर ने 21 मार्च को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लांबा के नेतृत्व में 16 सदस्यों की एक विशेष टीम का गठन किया था दोनों लड़कियों के लापता होने के मामले में कोई सुराग नहीं लगने से नाराज सत्र न्यायालय के वकीलों ने 21 मार्च को जयपुर के अंबेडकर सर्किल के पास जनपथ मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था वकीलों का कहना था कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है महेश नगर थाना क्षेत्र से नाबालिग ने 3 फरवरी को स्कूल जाने को कह कर लापता हो गई थी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने किया ट्वीट यहाँ क्लिक कर ट्वीट पढ़े
आखिरकार दोनों लापता लड़कियों के मिलने पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अजयपाल लांबा ने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा की है अजय पाल लांबा के मुताबिक आप सभी के सहयोग से गायब दोनों लड़कियां जयपुर पुलिस को लखनऊ में मिल गई है आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद अजय पाल लांबा की पोस्ट सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई
0 Comments